उपनिषद ग्यान भाग ~ ९ Upanishad wisdom 9

उपनिषद ज्ञान भाग ~ ९
■ इस विषय का वीडियो मेरे यूट्यूब चैनल पर देखना ना भूले क्योंकि उस वीडियो को देखकर इस विषय का बहुत आनंद और उत्साह आपको मिलेगा
स॒पर्यगाच्छक्रमकायमव्रणमस्नाविरम् शुद्धमपापविद्धम्‌ । कविर्मनिषी परिभूः स्वथंभूर्याथातथ्यतोऽर्थान्व्यदधाच्छाश्वतीभ्यः समाभ्यः ।। ८॥  इशोपनिषद ।
■ इस श्लोक में परब्रम्ह का संपूर्ण वर्णन किया है ।
अर्थ : ● वह ( परब्रम्ह ) सब जगह रहता है । वह शुद्धता / purity की चरम-सीमा है । वह तेजस्वी और चमकदार है । इस रूप का ज्ञान पाकर शांत बैठकर ध्यान मे उसे महसूस करके भरपूर आनंद की अनुभूति होती है । 
● उसको body नहीं, body नही तो जख्म कहां ? नस-नाडी कहां ?
 It's above bodily elements.
● वह शुद्ध है = pure है ।
वह “पापरहित' है क्यों की वह कभी गलत काम कर ही नहीं सकता ।
● वह " कवि " है = वेद काव्य का निर्माण करता है । 
वह " मनीषी " है  = हमारे मन का वही मालिक है स्वामी है । 
● वह सब जगह मौजूद है  और वह " स्वयंभू " है मतलब कोई उसे पैदा नहीं करता । 
● जो भी हमारे सारे व्यवहार है; उनका कंट्रोल वही करता है | जीवन के लिए आवश्यक पदार्थो की व्यवस्था, जिस समय जो-कुछ हमे मिलना चाहिए वे सारे प्रबन्धन वही कर रहा है ॥८॥
 He supplies us.
जब इस परमात्मा के यह सब रूप गुण हम जानने लगेंगे, उनका मनन करेंगे - तो वह गुण हमारे अंदर भी आ जाएंगे और हमारा जीवन वैसा ही सफल v सुंदर हो जाएगा ।  हम चैतन्य का अनुभव करने लगेंगे । we feel ecstatic enthusiasm in our minds.
 हम पाप / दुष्कृतियों से मुक्त रहेंगे । शरीर या मन के दुखों की इंटेंसिटी काम हो जाएगी और कल की चिंता भी कम होगी - क्योंकि करने वाला तो वह ही है ।
। श्लोक 8 卐 
।। हरि 🕉️ तत्सत् ।। 

Comments

Popular posts from this blog

herpes treated fast by ayurveda: herpes zoster. PHN or pain after herpes. Herpes simplex well treated. genital herpes.

Psoriasis and ayurveda. eczema ayurveda twacha rog ayurveda.

Dr Prasad phatak treats Nagin ya herpes by Ayurveda very fast