उपनिषद ज्ञान भाग ~ १० Upanishada wisdom for all.


उपनिषद ज्ञान भाग ~ १०
इशोपनिषद श्लोक ८ ^
 ☆ थोड़ा बचा हुआ विवरण बता रहा हूं : 
■ विष्णु सहस्त्रनाम के छठे श्लोक में अज्ञात नाम के ऋषि मुनि कहते हैं कि; वह विश्वकर्मा है - उसके कर्म से ही यह पूरा विश्व प्रकट हुआ है , निर्मित हुआ है । 
● और फिर हमारे ज्ञानेश्वर माऊली उनकी किताब अमृतानुभव में कहते है की; वही शिव तत्व है जिसे हम आत्मतत्व कहते है; वही पलट कर शक्ति के रूप में अपनी लीला / माया दिखता है । और तब ही यह संपूर्ण प्रकृति का विकास होता है । 
● इसीलिए विष्णु सहस्त्रनाम के पहले श्लोक में उसे विश्व, विष्णु मतलब : ऑल परवेडिंग व पूरा यूनिवर्स कहा है ।
■ और कहते हैं यह सृष्टि की निर्मिती, उसका भरण पोषण और उसका विनाश मतलब आदि मध्य अंत ये जो सब तीनों बातें हैं; जिन्हें करने वाले हैं ब्रह्मा विष्णु और महेश हैं; उन सबका मिलकर जो कार्य है वह इस परब्रह्म का ही तो है ।
¤《 वैसे तो वह निर्गुण निराकार होने के कारण कुछ करता नहीं है पर मानते हैं कि वो करता है; ताकि हमें अहंकार ना हो ।
विरुद्ध बातें एक साथ समझना थोड़ा मुश्किल तो है; लेकिन बहुत गहरी सोच करते जाओगे तो जरूर समझ में आएगा । 》
¤ इस प्रकार वह न करने वाला सब करता है ऐसा समझ कर हम निश्चिंत हो जाते हैं ।
■ जब हम हमारे जीवन का अभ्यास करते हैं; तब पता चलता है की बहुत कर्तुत्ववान व्यक्ति के भी हाथ में कुछ नहीं रहता । अगर वह स्वीकार नहीं करता, और कहता है की; मैं ही सब करने वाला हूं और जब इच्छित चीज नही होती तब उसे कितना दुख / निराशा होती है ?
■ इसलिए सब धर्म  के ग्यानी कहते हैं  :- 
 तू ही तू, अल्लाह मालिक, God is the only one all mighty. 
● विश्व की रचना के बारे में भी सभी धर्म में कहते हैं :-उसीने ही सृष्टि का निर्माण किया है ।।
हरि 🕉️ तत्सत् ।।
आपका अपना, डॉक्टर प्रसाद फाटक. पुणे. भारत.
9822697288

Comments

Popular posts from this blog

herpes treated fast by ayurveda: herpes zoster. PHN or pain after herpes. Herpes simplex well treated. genital herpes.

Psoriasis and ayurveda. eczema ayurveda twacha rog ayurveda.

Dr Prasad phatak treats Nagin ya herpes by Ayurveda very fast