Posts

Showing posts with the label fast relief

Unbelievably Fast relief by ayurvedic medicines at our clinic.

Image
आयुर्वेद से फ़ास्ट रिलीफ का सबूत :  अभी एक ताजा अनुभव साझा कर रहा हूँ । यह आमवात की केस अभी अभी शुरू हुई है । पूरी success  कथा नही है यह । ये फ़ास्ट रिलीफ़ की एकदम तगड़ा केस है । रुग्ण खुद एक सिनिअर नर्स है । ये बहनें pain management की हम डॉक्टर्स से भी ज्यादा प्रत्यक्षदर्शी होती है । इन्हें 17 साल से आमवात है और joints आदि में बहुत सूजन, stiffness व pains होते रहते है । सिर्फ एक हफ़्ते के फ़ॉलो अप के लिए आने पर  उनका सवाल बस इतना ही था कि, " क्या आपने इसमें steroid या declofenac डाला है ? उसके बिना इतना जल्द आराम नही हो सकता । मैन समझाया कि मैं ऐसी चिजें बिल्कुल ही नही use करता तो वो मान ही नही रही थी । और अंत मे पूड़ी बनाते वक्त गुलवेल सत्व खा कर ही देख लिया । उनके सभी sign symptoms एक एक पुड़ी में ही गायब होते रहते है । भगवान कि कृपा से बहुत आनंद आया । वो जल्द ही साझा कर दिया । उनका केस आगे भी बहुत है । धन्यवाद । आपका वैद्य प्रसाद फाटक पुणे.  फोन 9822697288. Picture posted here is not an actual one ;  but a figure sketch.