उपनिषद ज्ञान भाग ४ । upanishad wisdom for happiness.

📃 उपनिषद ज्ञान भाग ४ :
ईशावास्य उपनिषद - 
कुर्वन्नेवेह कर्माणि जिजीविषेच्छत. समाः । 
एवं त्वयि नान्यथेतोऽस्ति न कमं लिप्यते नरे ॥२॥) । 
सरल अर्थ है - हर मनुष्य को कर्म करते हुए 100 साल जीने की आकांक्षा करनी चाहिए । इसके अलावा दूसरा कोई मार्ग नहीं है । और ऐसा करेंगे तो कर्म का लेप नहीं होगा । 
卐 पहली पंक्ति में बहुत बातें आती हैं । 
● एक - काम करो कर्म करते रहो ।
● दूसरी -100 साल तक / दीर्घकाल जियो और कर्म करते रहो । 
● तीसरी यदि आपको दीर्घकाल कर्म करते हुए जीना है तो स्वस्थ जीवन की जरूरत है । 
■ पहले पंक्ति को सम अप करेंगे : स्वस्थ रहो, दीर्घकाल जियो और कर्म करते हुए जियो ।
卐 दूसरे पंक्ति मे यह प्यार से बोला है; कि यह आपको मैंडेटरी है / कंपलसरी है । लेकिन यह कंपल्शन प्यार से होता है यदि आप आराम करते बैठो तो कोई आकर आपको मारने वाला तो है नहीं ।
● युवाओं के लिए जबरदस्त प्रेरणा दी है । जीवन का उद्देश्य ही दे दिया । work is worship.
काम से जब हम बोअर हो जाते हैं, थक जाते हैं तो मनोरंजन की तो जरूरत है । वह करना भी चाहिए लेकिन वोही करते रहेंगे या उसकी मात्रा ज्यादा हो जाएगी तो आप मुश्किल में पड़ जाएंगे । 
 हम मनोरंजन में रात-रात सोते तक नहीं है ! वैसा नहीं होना चाहिए । 
मेरी उम्र के लोगों को ( ६० + को ) 
भी यह नही समझना चाहिए की,  " बहुत कम कर दिया, अभी आराम करूंगा, मनोरंजन करूंगा घूमुंगा " 
यह सही नहीं ।  कुछ काम करना भी आवश्यक है । और हो सके तो निस्वार्थ भाव का कर्म करने की ज्यादा सुविधा भी अब आपके पास है । 
● आजकल लोग ४० की उम्र में भी थक जाते हैं - क्योंकि वह कर्म करते हुए उसमें अटैचमेंट बहुत बढ़ जाता है और उसमे स्वार्थी हव्यास की प्रेरणा होती है । इसलिए अटैचमेंट के सिवा कर्म करने की जरूरत बताइ है । 
कर्म के फल के दृष्टि से काम मत करो यह कहते हैं - यह कर्म योग भगवान ने बोल दिया है । गीता के तीसरे अध्याय में जो कहा वह कर्मयोग उपनिषद से ही तो आया है । हाल ही में 2024 ओलंपिक भारत के ब्रांझ मेडलिस्ट मनू भाकर ने भी इस अध्याय का उपयोग अपने जीवन में किया । 
● लेकिन इन सब बातों का बैलेंस रहता है । मतलब फल की आकांक्षा मत करो ,बल्की इसका भी अतिरेक नहीं होना चाहिए । काम में कुछ तो टारगेट भी होना चाहिए - नही रहेगा तो भी आलस्य बहुत बढता है । 
और other side × 
ज्यादा अटैचमेंट नहीं होना चाहिए - मस्तक पर आ जाता है । 
 महत्वपूर्ण बात यहां पर बताइए कि कर्म के ऊपर कंसंट्रेट करो उसके फल में के बारे में ज्यादा सोचते रहोगे तो गड़बड़ हो जाएगी ।
■ और कहा है कि अच्छे कर्म करो, बुरे कर्म मत करो क्योंकि ऋषि मुनि कभी नहीं कहेंगे कि 100 साल तक दाउद जैसे कर्म करते हुए जियो 🙄 ।
■ निजी जीवन के लिए किए गये कर्मों के अलावा दूसरों के लिए भी कुछ कम करो ।
■ अच्छे कर्म करते हुए स्वस्थता से दीर्घकाल रहना है । और जो भी काम हाथ मे लेंगे उसको पूर्णतया समर्पित भाव से करना है । full dedication is important. 
जय जगत् 🙏
हरि 🕉️ तत्सत् ।। धन्यवाद.
आपका अपना, डॉक्टर प्रसाद फाटक. पुणे. भारत.

Comments

Popular posts from this blog

herpes treated fast by ayurveda: herpes zoster. PHN or pain after herpes. Herpes simplex well treated. genital herpes.

Psoriasis and ayurveda. eczema ayurveda twacha rog ayurveda.

Dr Prasad phatak treats Nagin ya herpes by Ayurveda very fast