भगवान धन्वंतरी जयंती
छोटी दीवाली में धन त्रयोदशी आती है ।उसे दिन भगवान धन्वंतरि का जन्मदिन मनाया जाता है । माना जाता है कि वे समुद्र मंथन से प्राप्त हुए थे । यह भी माना जाता है कि वे स्वयं विष्णु के अवतार है । और अलग-अलग कारणों से जैसे विष्णुजी के अवतार हुए; तो यह एक अवतार ऐसा था कि लोगों के आरोग्य की रक्षा करने के लिया गया था । इसलिए भगवान धन्वंतरि को आयुर्वेद के देवता माना जाता है, वैद्यों के देवता है और जो सब आयुर्वेद को मानते हैं उनके लिए भी वह बहुत पूजनीय देवता है । जय धन्वंतरि । नमो धनवंतरी ।
Comments