उपनिषद ज्ञान भाग ~ १७ क्या छोड़कर जाना है मरने के बाद ?

● उपनिषद ग्यान भाग~ १७ 
 इशावास्य उपनिषद श्लोक ~ १७ :
वायुरनिलममृतमथेदं भस्मान्तम् शरीरम्‌ । 
ॐ ऋतो स्मर कृत स्मर ऋतो स्मर कृत स्मर ।॥ १७ ॥ 
○ जो प्राण-वायु शरीर में रहता है वह मृत्यु के समय विश्व के अनिल अर्थात्‌ विश्व के प्राण में लीन हो जाता है ।
यह शरीर नही वह प्राण - वह आत्मा ही अमर है । शरीर तो जबतक भस्म नहीं हो जाता तभी तक है । 
हे कर्म करने वाले जीव;  तुमने आगे जो कर्म करना है उसे स्मरण कर, और कृतः --जो तू अबतक कर्म कर चुके हो, उसे स्मरण कर ॥१७।।
जो पिंड में है; वही ब्रम्हांड में है  means whatever principle is in our body the same is in the world / universe - यह हमारा तत्वज्ञान कहता है । उसके अनुसार जो शरीर में वायू है प्राण है वह महद् आकाश मे या विशाल महाभूतो मे होने वाले अनिल है उसमे विलीन हो जायेगा । शरीर तो बस तब तक है जब तक उसमें प्राण है; बाद में तो उसे भस्म ही हो जाना है ।
वे देखते हैं कि यह पार्थिव शरीर अग्नी को समर्पित किया जायेगा । मुनिवार देख सकते है की; मेरे प्राण शरीर को छोडके जा रहे है; शरीर को अग्नी के हवाले किया जा रहा है । देख सकते है की आगे क्या होने वाला है ? He can visualize his own death and the things that happen then after.
 यह उन्होने जो पूरी जिंदगी भर किया उसका फल है । इसीलिए उनमे  इतनी शक्ती है की वे इतनी सोच कर सकते है ।
 सब छोडकर जब हम खुद जो आत्मा है वो परमात्मा से विलीन हो गए तब क्या पीछे रहने वाला है ? शरीर नही होगा, आत्मा भी नही होगी रहेगा । तब तो स्मृतियाँ ही रह जाएगी ।
इसीलिए यह सोच विचार भी रख रहा हूं कि; हम मे से कोई ये कैसे चाह सकता है के मेरे मरने के बाद मेरे लिये कुछ बुरी भावना पीछे रहे ? जो अब तक किया है उसका स्मरण करे, जो आगे की गती है उसके लिए भी सोच लें । मै यंहा पर कहता हुं कि; अगले जनम का किसने देखा है ? कम से कम आज से मृत्यू के घडी तक ऐसा कुछ काम करूं के जिससे मेरी याद कुछ अच्छे से ही हो । किसी के कुछ ना कुछ तो काम आउं । 
ऐसे काम करेंगे, ऐसे अच्छे विचार होंगे तब तो ऋषीमुनी की तरह एक विलक्षण भाव अंतिम घडी तक मन मे रहेगा, समाधान रहेगा । ऋषीगण का भय से मुक्त मन है; वह भी इस सोच और कार्य से ही तो मिलेगा ना ।
 हम यदि आज से ही अच्छा सोचेंगे, आज से ही अच्छा करेंगे तभी ऐसा भयमुक्त मन भी प्राप्त हो सकता है । 
सर्वार्थ से ही एक संपन्न, सुखी और समाधानी जीवन का यह मार्ग भी हो सकता है ।
हरि 🕉️ तत्सत् ।।
आपका अपना, डॉक्टर प्रसाद फाटक. पुणे. भारत.
9822697288

Comments

Popular posts from this blog

herpes treated fast by ayurveda: herpes zoster. PHN or pain after herpes. Herpes simplex well treated. genital herpes.

Psoriasis and ayurveda. eczema ayurveda twacha rog ayurveda.

Dr Prasad phatak treats Nagin ya herpes by Ayurveda very fast