Lecture about Grishm rutucharya ayurveda
आयुर्वेद ज्ञान के अनुसार ग्रीष्म ऋतू मे याने समर में क्या आहार विहार होना चाहिये, डायट और बाकी व्यवहार कैसे होना चाहिए इस बारे मे मेरा लेक्चर हुआ.
उस वक़्त बडे बडे कार्यकर्ता मेरे सामने थे इसलिये आनंद हुआ.
लोगों के उपयोग हेतु ये ऋषी मुनियों का ग्यान मेरी तरफ से लोगो तक पहुचाने का थोडा कार्य मेरी तरफ से हो रहा है बहुत आनंद की बात है.
माझे आदर्श असलेले ज्येष्ठ प्रचारक भाषण ऐकण्यास समोर होते हा मोठा दुर्मिळ योग आला हे माझे भाग्यच होय.
ईश्वर कृपा दुसरे काय. 🙏🕉
Comments