Dalit 1 - दलित बांधव अत्याचार का सच ।
ये सच है कि दलितों के साथ अन्याय हुआ. कुछ स्थानों पर अत्याचार भी हुआ। उन्हें अछूत माना जाता था. वैसा ही कुछ हद तक आज भी हो रहा है. यह सब रुकना होगा । इस बात को ध्यान में रखते हुए की उच्च जाति के कई लोगोनें विचारों और कार्यों को बदल दिया है इसलीये दलितों ने भी नफरत छोड के भाईचारे को बढावा देना चाहिए। लगातार पूर्वप्रभावी क्रोध को त्याग देना चाहिए।
Comments