धर्मानुसार जनसंख्या और इतिहास से बोध.
धर्मश: जनसंख्या जानना और इतिहास जानना जरूरी है क्योंकि आज भी धर्मोंके बीच संघर्ष जारी है । और आगे चलकर मानवी विश्व को खतरा बन सकता है । इसलिए बोल रहा हूं ।
आज के तारीख में क्रिश्चन सबसे ज्यादा है फिर मुस्लिम्स. क्या रहा इतिहास ? कैसे बढी एक एक धर्म की जनसंख्या ? अब क्या करना चाहिये ?
किसी हालात में धर्मयुद्ध ना हो । यदि प्राथमिकता को बदलें तो रहेंगे सुख से । पूरा विश्व तुम्हारे धर्म के अंदर नही आ सकता । उलटा unaffiliated, atheist नास्तिक लोगोंकी संख्या बढ रही है ।
सच्चे धर्म किं स्थापणा करनेका मार्ग बता रहा हूँ !
Comments