उपनिषद ज्ञान भाग ~ १३ upanishad wisdom for us.

उपनिषद ज्ञान भाग ~ १३.
इशोपनिषद श्लोक १२ और १३ -
अन्धं तमः प्रविशन्ति येऽसंभूतिमुपासते । 
ततो भूय इव ते तमो य उ संभूत्याः रताः ।१२॥ 
अन्यदेवाहुः संभवादन्यदाहुरसंभवात्‌ । 
इति शुश्रुम धीराणां 
ये नस्तद्विचचक्षिरे ॥ १३। 
जो असंभूति' (अ+-सं + भूति), अर्थात्‌ व्यक्तिवाद individualism की उपासना करते हैं वे गहन अन्धकार मे प्रवेश करते है । 
और जो संभूति" (सं + भूति) अर्थात्‌ समष्टिवाद pluralism  उससे भी गहन अन्धकार में प्रवेश करते हें ।१२॥ 
संभव" ( सं + भव ) अर्थात्‌ " 'समष्टिवाद' का कुछ और फल है । 
असंभव' ( अ + सं + भव ) अर्थात्‌ समिष्टरूप में न रहकर व्यक्ति को समाज मे मुख्य मानकर 'व्यक्तिवाद' 
से चलने का कुछ ओर फल है । 
धीर लोगों ने इन दोनों की जो व्याख्या की है उससे ऐसा ही सुनते आये हैं ॥१३॥ 
इन २ श्लोक का यह था आचार्य सत्यव्रत जी ने किया हुआ सीधा भाषांतर । 
आज के विश्व में जो दो बड़े पॅटर्न चलते आए हैं - गत 100 साल में; वह आध्यात्मिक नहीं - आर्थिक विषय में और सामाजिक विषय में व्यवस्थापन करने वाले दो वाद हैं । बहुत प्रभावी है यह दोनो : कम्युनिज्म और केपीटलाइज्म ।
Capitalism is व्यक्तिवाद. 
and comunism is समष्टि वाद. 
आज के दिनों में दोनो ही बुरी तरह से गलत साबित हुए हैं । क्योंकि उपनिषदों ने जो कहा था वह उनके कभी ध्यान में आया ही नहीं  - के भाई व्यक्ति और समाज में बैलेंस होना चाहिए ।।
अब स्वामी चिन्मयानंद जी का भी सुन लीजिए; स्वामी जी इसे व्यक्तिवाद या समष्टिवाद के रूप में नहीं देखते हैं । वे इसे कारणब्रह्म और कार्यब्रह्म इस रूप से देखते हैं । उनका जो प्रतिपादन है वह संपूर्ण रूप से अलग हो जाएगा । क्योंकि यहां पर संभूति मतलब जो निर्माण हुआ है - मतलब यह पूरा विश्व और असंभूती मतलब जो निर्माण नहीं हुआ है वह मूलरूप जो है उसे परम ब्रह्म / परमात्मा कहते हैं । उससे यह विश्व निर्माण हुआ है । तो वह परमब्रह्म, परमात्मा जो निर्गुण निराकार इस रूप में उपासना करना यह अंधा विचार है । 
और संभूति मतलब के रूप में मूर्ति के रूप में दिखाई देने वाले देवी/ देवता के रूप में उपासना करना - यह भी अंधापन है । 
तो उनके कहने के मुताबिक यह भावार्थ हुआ की जो भी आध्यात्मिक उपासना करनी है; उसे चाहिए कि वह ज्ञानपूर्वक भक्ति प्रकार की साधना करें । केवल ज्ञान से या केवल भक्ति से काम नहीं चलेगा ।
१ कथा प्रसिद्ध है - 
संत नामदेव जी एक बहुत बड़े भक्त थे । लेकिन ज्ञानेश्वर माउली की बहन मुक्ताबाई ने उन्हें कच्चा मटका बोल दिया । और कह दिया के ज्ञान के बिना इस भक्ति का कोई अर्थ नहीं है । फिर वह ज्ञान संपादन करने के लिए चले गए थे ।
हरि 🕉️ तत्सत् ।।
आपका अपना, डॉक्टर प्रसाद फाटक. पुणे. भारत.
9822697288

Comments

Popular posts from this blog

herpes treated fast by ayurveda: herpes zoster. PHN or pain after herpes. Herpes simplex well treated. genital herpes.

Psoriasis and ayurveda. eczema ayurveda twacha rog ayurveda.

Dr Prasad phatak treats Nagin ya herpes by Ayurveda very fast