आयुर्वेद तत्व सृष्टी शरीर संबंध । कैसे करे कोरोना का उपाय इस तत्व के उपयोग से ?
आयुर्वेद का सबसे महत्वपूर्ण सिद्धांत है कि इस शरीर का और बाह्य सृष्टी का अटूट बंधन है । सृष्टी से ही हवा जल अन्न आता है जिससे शरीर का पोषण होता है । और इसी सृष्टी के ऋतु, काल उष्ण शीत आदि के स्पर्श का ही शरीर पर प्रभाव पड़ता है । शरीर हानी कर घटक जो सृष्टी से ही आते है वही अंदर व्याधि की उत्पत्ति करते है । और फिर यह भी है के शरीर स्वस्थ करने हेतु आवश्यक सामग्री भी सृष्टी से ही प्राप्त होती है ।। आज के तारीख में जो कोरोना विषाणु शरीर हानिकारक है वह व्याधि निर्माण कर सकता है वह भी सृष्टी से ही आता है । तो उसके प्रतिषेध के लिए आवश्यक द्रव्य भी निसर्ग में जरूर होनी चहिये ।। उनका ठीक अध्ययन करके रोग मुक्ति का मार्ग ढूंढना होगा ।। धन्वतरि को प्रणाम । वैद्य प्रसाद फाटक पुणे 91 9822697288