House a hindi poem with translation in english
घर तो अपना होना चाहिये ये बात सही है
फिर भी जहां हम आपनो के साथ चैन से रहे
जहां हमारे अपने आते जाते हो
वही अपना बसेरा है ||
घर तो अपना होना चाहिये ये बात सही है
पर जहां पडोस वाले गाली गलोच ना करते हो
गिलास मी धूत चील्लाते ना हो
वही अपना बसेरा है ||
घर तो अपना होना चाहिये ये बात सही है
पर जहां पे हमारे भगवान हमारे आगे पीछे हो
उनके अस्तित्व के साथ मन कि शांती बनी हो
वही अपना बसेरा है ||
We need a house of our own that is for sure where we can live with our beloved ones with piece and our beloved ones keep on visiting.
We need a house of our own where neighbors are not abusing after drinking liquor
We need a house of our own where the all pervading God is with us creating unending happiness in our minds.
Comments