वर्षा ऋतु चर्या. how should we behave and eat in monsoon season.

वर्षा ऋतु चर्या
भाइयों और बहनों अब वर्षा ऋतु की बेला आन खड़ी है । इच्छा करते है कि अच्छी खासी बारिश हो और धरती सुजलाम सुफलाम हो ।
इस ऋतु में कैसी चर्या होनी चाहिए - इस बातका मार्गदर्शन आचार्र्योने बहुत पहले ही आयुर्वेद ग्रंथो में कर के रखा है । 
वर्षा ऋतु में दो तीन बातें हो जाती है जल अम्ल स्वभावी बन जाती है - इस कारण अग्नि यानी पाचन शक्ति कम हो जाती है । इसीलिये हमे चाहिये कि भोजन हल्का और सुपाच्य हो । जो चीजे गुरु है यानी मिठाई, तलेली चीजे, फास्ट फूड - जंक फूड इनके सेवन से दूर ही रहे । जल के अमल स्वभाव होने के कारण और दूषित होने के कारण पानी उबाल कर पिये । भूख अच्छे से लगे इसलिये सोंठ जीरा जैसे पदार्थोंसे युक्त सूप का प्रयोग करे । ये सुप सब्जी का हो या मोंग का भी हो सकता है । 
हमे अपने आप को बाहर जाते वक्त भीगे ना इस बात की व्यवस्था रखनी चाहिए । छाता अक्सर साथ रखे । भीगते है तो तुरंत अपने बदन; विशेष कर के बाल सूखा लेने चहिये । बाल में पानी रहता है तो खांसी सर्दी होने की सम्भावना ज्यादा रहती है । भीगते है तो सबसे ज्यादा उपयुक्त  वनस्पति है तुलसी के पत्ते । आप भीगे ना भीगे आर्द्रक चाय में जरूर डाले । और भीगने पर तुलसी के 4/5 पत्ते डाल दें । सोंठ या आर्द्रक से आपकी अग्नि भी बढ़ जाती है । पर ध्यान रहे पित्त प्रकृति होने पर इसे जिम्मेदारी के साथ इस्तेमाल किया जाय; कहीं उष्णता के कारण बदन पर आरक्त वर्ण होना, फुंसी होना आदि बाते ना हो । दही का सेवन रात को ना करे । दही और छास में सैंधव, मिरी, धनिया, आर्द्रक का खूबी से उपयोग करें । 
इन दिनोंमें शरीर मे वात की वृद्धि बहुत होती है इसलिए याद रहे कि वात दोष बढ़ने ना दे । इस हेतु तिल तैल का संवाहन और गरम पानी का स्नान बहुत उपयोगी होगा । चाहे तो स्नेह स्वेद विधि पूर्वक बस्ती नामक आयुर्वेदिक पंचकर्म भी करा लें; जिससे वात को काबू में रक्खा जा सकता है । बदन दर्द, जोड़ो का दर्द व spondilitis वाले रुग्ण विशेष ध्यान दे । और मसाज संधि को सेक देना उपयुक्त रहेगा ।
सभी  मनुष्यको अतिरेक से चलना, दौड़ना, अतिश्रम या लैंगिकता इन दिनोंमें नही करनी चाहिए । वातुल चिजोंसे जैसे बैंगन, आलू, चना दाल व मटर से परहेज रखे । 
भगवान धन्वंतरि और आचार्य चरक को नमन करके आज के लिए इतना ही । धन्यवाद
वैद्य प्रसाद फाटक, केशव आयुर्वेदिक क्लिनिक पुने से । 9822697288
जय श्रीराम ।।
For more health related posts and ayurveda's ancient wisdom guidance find posts at this link.A fb page of our clinic.
https://www.facebook.com/Keshav-Ayurvedic-clinic-371746006351458/

Comments

Popular posts from this blog

herpes treated fast by ayurveda: herpes zoster. PHN or pain after herpes. Herpes simplex well treated. genital herpes.

Psoriasis and ayurveda. eczema ayurveda twacha rog ayurveda.

Dr Prasad phatak treats Nagin ya herpes by Ayurveda very fast